Serum Institute of India , संसार की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी
Serum Institute of India
संसार की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी
आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करेंगे जो है। तो इंडियन लेकिन उसके कारनामे बहुत बड़े हैं। जी हा .... सिरम इंस्टुटुट ऑफ इंडिया एक ऐसी कंपनी है ,जो हाल में काफी चर्चित रही ,ज्यादातर को तो यह लगता है कि यह कंपनी सरकार की है। लेकिन असल में यह कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। जो साइरस पुणे वाला की कंपनी है।
Business
इस कंपनी का टर्नओवर करें 100 करोड़ डॉलर का है। इस कंपनी का बिजनेस से ज्यादा बड़ी उपलब्धिया है। यह दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने की कंपनी है और सबसे बड़ी वैक्सीन रिसर्च सेंटर भी है।
vaccine
यहां पर बीसीजी यानी ट्यूबरवैक,( टी बी की वैक्सीन ) बड़े पैमाने पर बनाई जाती है इसके अलावा पॉलीबैग पोलियो की वैक्सीन , इस कंपनी ने स्वाइन फ्लू की वैक्सीन तैयार की थी और एंटी रेबीज की एक नई वैक्सीन का निर्माण किया था। जो एंटीबाडी लेवल पर आधारित थी और बहुत कामयाबी है। अब हाल में ही इस कंपनी में एक नई कोरोना वैक्सीन जो अनिका जेनीका कंपनी के साथ मिलकर बनाई है और काम चल रहा है और जल्दी लांच होने वाली है।
हिस्ट्री
हमेशा इस कंपनी के हालात ऐसे नहीं थे। पहले भारत में किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह फैसिलिटी इंडिया में हो सकती है। आप अंदाजा लगाइए 1966 में कैसे हालात होंगे जब इस कंपनी की स्थापना की गई थी और वह सोच कितनी बड़ी होगी। इसमें इतने आगे की थी , यह उस वक्त पॉसिबल नहीं था कि भारत वैक्सीन निर्माण क्षेत्र में आए। शायद पुणे वाला साहब को भारतीय डॉक्टर और वैज्ञानिकों पर पूरा भरोसा था। जैसे कि अब पूरी दुनिया को है। उन्होंने इस कंपनी को स्थापित किया और उनके अधीन काम करने वाले सभी लोगों ने जी तोड़ मेहनत करके आज इस कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बना दिया।
सवदेशी कोरोना वैक्सीन
सवदेशी कोरोना वैक्सीन में इस कंपनी का बहुत बड़ा हाथ है और एक स्वदेशी वैक्सीन हमें मिलेगी। इससे भारतीय के तौर पर हमें भी बड़ी खुशी मिलेगी।
गर्व के साथ ,आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।


टिप्पणियाँ