फिल्मो में कौन सा कैमरा यूज़ करते है।
फिल्मो में कौन सा कैमरा यूज़ करते है।
फिल्मी कैमरा
पिछले ब्लॉक में मैंने आपको फिल्म निर्माण मैं मोबाइल कैमरे के कुछ अहमियत बताई थी। फिल्म कैमरे के बारे में आपको बताऊंगा कि फिल्म बनाने के लिए हमें कौन से कैमरे प्रयोग करना चाहिए। हम जिन कैमरा को प्रयोग करते हैं और उसमे सबसे पहला नाम जिस कैमरा का आता है।
फिल्मो में कौन सा कैमरा यूज़ करते है।
Arri camrea
उसका नाम है Arri इस कैमरे को पूरी दुनिया में प्रयोग किया जाता है .शानदार कैमरा जोकि लगभग हर बड़ी फिल्म में प्रयोग होता है। भारत की फिल्मों में भी यह कैमरा प्रयोग होता है ,यह सभी DOB director of photography की पसंद है। इस कैमरे से कई शानदार फिल्म बनी है. मूंछ ,जर्मनी में बनाया गया कैमरा, सबकी पसंद है। करीब ₹7000000 का कैमरा हर फिल्मकार वहन नहीं कर सकता।
Red camera
दूसरा कैमरा भी इस की तरह है और आधी कीमत में आता है। यह रेड कैमरा ,जी हां इसका रेड ड्रैगन कैमरा लोगों को बहुत पसंद आया। इस कैमरे को लोग बहुत पसंद करते हैं। इससे कई बड़ी फिल्में बनी है। इसको बड़े-बड़े निर्माता के अलावा छोटे निर्माता भी प्रयोग करते हैं। रोमांटिक फिल्मों में इसका प्रयोग होता है। जो ड्रोन कैमरा फिल्मो में प्रयोग किया जाता है। उसमें सबसे बढ़िया कैमरे रेड ड्रैगन को माना जाता है। इसका छोटा वर्शन भी आता है।
Black magic
फिल्मो में कौन सा कैमरा यूज़ करते है।
इसके अलावा एक और कैमरा है जिनका प्रयोग बहुत छोटे निर्माता भी करते हैं। आप भी कर सकते हैं इसका नाम है ब्लैक मैजिक कैमरा है। इसका ब्लैक मैजिक उर्सा मिनी कैमरा नेटफ्लिक्स मैं भी मान्य है। नेटफ्लिक्स केवल चुनिंदा कैमरो से बने प्रोग्राम ही खरीदता है. उसकी लिस्ट में सबसे सस्ता यही कैमरा है। यह कैमरा भी ₹700000 का इसके अलावा इसका एक और वर्जन ब्लैक मैजिक पॉकेट सिनेमा कैमरा ₹100000 की रेंज में भी है। यह नए क्रिएटर के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
फिल्मो में कौन सा कैमरा यूज़ करते है।
यह तीनों कैमरा फिल्म के कैमरा इसके अलावा सोनी ,कैनन और samsung फिल्म के कैमरा बनाते हैं। लेकिन लोकप्रिय यही है और यह फिल्मों में खूब प्रयोग किया जाता है। यह कैमरा अलग-अलग फिल्मों के लिए अलग में प्रयोग किए जाते हैं।
आपको और भी कैमरा के बारे में अगले ब्लॉक में बताएंगे।

टिप्पणियाँ